हाथकरघा संचालनालय भोपाल द्वारा वर्ष 2019-20 में बालाघाट जिले के हाथकरघा उद्योग के अंतर्गत जिला स्तरीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हाथकरघा विकास सहायता योजना में 32 लाख 70 हजार रुपये का आबंटन दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले के बुनकरों एवं शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें कार्यशील पूंजी प्रदान की जाना है। इसके लिए जिले के बुनकरों एवं शिल्पियों से हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 31 अक्टूबर 2019 तक प्रस्तुत किये जा सकते है।
सहायक संचालक हाथकरघा वारासिवनी श्री डेकाटे ने बताया कि हाथकरघा विकास सहायता योजना में जिले को सामान्य मद में 28 लाख रुपये एवं आदिवासी मद में 4 लाख 70 हजार रुपये का आबंटन प्राप्त हुआ है। इस राशि से जिले में हाथकरघा क्षेत्र में कार्यरत बुनकर सहकारी समितियां, स्व सहायता समूह, उद्यमियों, व्यक्तिगत बुनकरों एवं अशासकीय संस्थाओं के बुनकरों व शिल्पियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें ग्रामोद्योग उत्पादों को बाजार योग्य बनाने तकनिकी कौशल, विपणन एवं कार्यशील पूंजी सहायता प्रदान करना है। बुनियादी हाथकरघा प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, रंगाई प्रशिक्षण, डिजाईन डेवेलपमेंट, विपणन प्रोत्साहन, निर्यात प्रदर्शनी के लिए सहायता, जागृति शिविर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आधारित कार्य के लिए इस राशि का उपयोग किया जायेगा। जिले के बुनकर एवं शिल्पियों से इन कार्यों के लिए 31 अक्टूबर 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।