चार पहिया वाहन से जमकर हो रही है मदिरा की अवैध बिक्री

चार पहिया वाहन से जमकर हो रही है मदिरा की अवैध बिक्री


 बालाघाट(प्रदेश वॉच)। जहां एक ओर प्रदेश में राष्ट्रीय पार्टी की सरकार होने के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराबखोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ठीक उसी तरह के उसी पार्टी के लोग या फिर विपक्षी पार्टी के सफेद पोश नेताओं के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में अपनी फोरव्हीलर वाहन से दूसरे ग्रामों में अवैध देशी विदेशी शराब भिजवाई जा रही हे। जिस पर आबकारी विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए है। हालाांकि इस पर आबकारी विभाग हरकत में आकर कार्यवाही करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। हम बात कर रहे है मप्र के बालाघाट जिले के आदिवासी अंचल की बैहर से गढ़ी में शराब का मयखाना भिजवाने की। जहां पर शराब ठेकेदार के संरक्षण में अपनी फोर व्हीलर से अवैध शराब भिजवाने का कार्य जारो से किया जा रहा है। 


शराब मे डूबा युवा
 सफेद पोश नेता हो या फिर किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाला हो इन सभी के शराब का व्यवसाय अपनी साख बनाने  के लिए करते हुए आ रहे है। हालांकि इस संबंध में यह भी देखा गया कि उकवा, बैहर में इस सफेदपोश नेता का शराब का ठेका होने के साथ साथ देशी विदेशी शराब दुकान संचालित है। लेकिन इन दुकानों में बिकने वाली शराब की किमत कहीं दुगुनी तो कहं कम है। वही दुसरी ओर इस क्षेत्र के अधिकांश युवा शराब के आदि होने के कारण वह अपना जीवन बर्बाद तो कर ही दिए है तथा कई लोगों के घरो में लड़ाईयां शुरू हो चुकी है। 
आदिवासी अचंल में अवैध शराब का कारोबार
 क्षेत्रीय सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि सोम कम्पनी के ठेकेदार जो विगत वर्षो से शराब ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहे है। जिनके द्वारा उकवा, बैहर की शराब दुकान संचालित की जा रही है लेकिन इन्हीं के द्वारा फोरव्हीलर वाहन से गढ़ी, सालेटेकरी सहित आस पास ग्रामों में अवैध शराब बिक्री करने के लिए भिजवाई जाती है। जिन्हें रोकने वाला कोई नही है। इसी प्रकार सूत्रो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त शराब ठेकेदार के द्वारा गढ़ी के अलावा देशी शराब को घरो में बिकने के लिए भेज दिया जाता है। 
पूर्व में हो चुकी है जांच
 वही सूत्रो के द्वारा यह भी कहा गया कि इसके पहले भी उक्त शराब ठेकेदार के द्वारा शराब की किमत के संबंध में आवाज उठाई गई थी जिस पर आबकारी पुलिस के द्वारा जांच कर रेट सूची शराब दुकान के सामने लगाई गई। वही कुछ मापदंडो के अनुरूप चलने वाली शराब दुकान के संचालकों पर दंड का प्रावधान भी किया गया। वही इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि दो से तीन बार गढ़ी क्षेत्र से खबर मिली है कि उस क्षेत्र में देशी शराब अधिकांश मात्रा में सोम कम्पनी के ठेकेदार शेषराम राहंगडाले के द्वारा सरेआम बेची जाती है। जिस पर कइ्र बार इस मामले को टे्रस भी किया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.