हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट(प्रदेश वॉच)। दिनांक 16.11.19 को डायल 100 द्वारा तथा जरिये मोबाईल ग्राम भानेगांव में मृतक जितेन्द्र पिता महादेव ठाकरे निवासी भानेगांव की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर थाना प्रभारी किरनापुर द्वारा हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की गई घटना सथल में आये एसडीओपी लांजी व एफएसएल के द्वारा मुआयना किया गया। मृतक जितेन्द्र पिता महादेव ठाकरे उम्र 32 वर्ष निवासी भानेगांव तथा उसके पिता महादेव ठाकरे के बीच घटना समय 18.00 बजे करीब लड़ाई झगड़ा हो जाने से पिता महादेव ठाकरे द्वारा उसके पुत्र मृतक जितेन्द्र ठाकरे के सर में पत्थर से मार-मार कर हत्या कर दी गई हैं। जो मृतक की पत्नि व चश्मदीद सरिता ठाकरे की रिपोर्ट पर आरोपी पिता महादेव ठाकरे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 280/19 धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व एसडीओपी महोदय लांजी के निर्देशानुसार विवेचना करते हुए आरोपी पिता महादेव ठाकरे जाति कुनबी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम भानेगांव को तत्काल मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी पिता महादेव ठाकरे के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर तथा घटना वक्त पहने हुए कपड़े जिसमें मृतक का रक्त लगा था,को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन व एसडीओपी लांजी श्री नितेश भार्गव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी किरनापुर निरीक्षक अजय सोनी , उनि जुबेर खॉन,व पंकज तिवारी,प्रआर 98 नेहरू बहेरवंश,प्रआर 687 झनकलाल नागेश्वर ,आर 1151 मोहन पटले, 1317 कल्याण, 293 कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
0
नवंबर 18, 2019