कॉलेज खोलो संघर्ष समिति की बैठक हट्टा में सम्पन
बालाघाट। जिले के हट्टा में कॉलेज खुलवाने की मांग लगातार तूल पकड़ते ही जा रहा है। इसी तारतम्य में 16 नवम्बर को सामुदायिक भवन गुजरी चौक हट्टा में कॉलेज खोलो संघर्ष समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 13 दिसम्बर को जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश बिसेन, श्रीमती रंजना वैध समाज सेवी, शैलेन्द्र बुर्रे, देवेन्द्र पिछोड़े पूर्व सरपंच, मदनलाल चौधरी, देवेन्द्र पटेल, बंशपाल चाकपाक सरपंच, ताराचंद बघेले, सचिन नगपुरे, जयचन्द भौतेकर, देवानंद रंगारे, मनीष कावड़े, सुनील पांचे, तुलसीदास पातरे, शेखर गोस्वामी, महेश गेडाम, ढोलूराम पिछोड़े, विनय नागदौन, मनीष गनवीर, संतोष चौधरी, गजेंद्र रोकड़े, चमनलाल ठेंगहे, बबलू सेलोकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कॉलेज खोलो संघर्ष समिति की बैठक हट्टा में सम्पन
0
नवंबर 17, 2019