श्रमजीवी पत्रकार परिषद का लालबर्रा इकाई का हुआ गठन
बालाघाट(प्रदेश वॉच)। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश संयोजक नलीनकांत बाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद तिवारी की अनुशंसा पर जिलाअध्यक्ष राकेश सिंगारे द्वारा परिषद की लालबर्रा इकाई का गठन किया गया। तहसील अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मतीन खान कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सलमान कुरैशी, महासचिव विजय रजत एवं तहसील संरक्षक विनय तिवारी एंव मुकेश रंगारे बनाये गये। तहसील अध्यक्ष मतीन खान को एक सप्ताह के अंदर पुरी तहसील पदाधिकारी को पुरा करने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश सिंगारे, उपाध्यक्ष प्रकाश दुबे, महासचिव अनिल नामदेव एवं चुनाव पर्वेक्षक के रूप में श्रीनिवास चौधरी और हिंमांशु जैन सहित लालबर्रा तहसील के अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।
राकेश सिंगारे बने झारखण्ड चुनाव पर्यवेक्षक
बालाघाट(प्रदेश वॉच)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली द्वारा झारखण्ड में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न पर्यवेक्षको की निुयक्ति की गई है। इसी कड़ी में एआईसीसी के सदस्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व झारखण्ड के चुनाव प्रभारी श्री आरपीएन सिंह ने मध्यप्रदेश से भी ऊर्जावान व बहुमुखी प्रतिभा के धनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को झारखण्ड चुनाव के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों हेतु चुनाव प्रचार हेतू पर्यवेक्षक बनाया है। जिसमें बालाघाट जिले से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे झारखण्ड के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रचार हेतु भेजा जा रहा है और उन्हें निर्देश दिये गये है कि विधानसभा चुनाव में अपनी मेहती भूमिका निभाते हुये कांग्रेस उम्मिदवार की जीत सुनिश्चित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर राकेश सिंगारे ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने हेतू पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करते हुये उम्मीदवार को जीताकर लायेंगे। और जो जिम्मेदारी केन्द्रीय समिति द्वारा मुझे सौंपी गई है, उसके लिये उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद का लालबर्रा इकाई का हुआ गठन
0
नवंबर 20, 2019