आउटसोर्स कंपनी मेसर्स एक्सपर्ट सर्विसेस का अनुबंध किया गया निरस्त
बालाघाट। जिला निवार्चन कार्यालय बालाघाट, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में आउटसोर्स पर सहायक प्रोग्रामर, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं भृत्य उपलब्ध कराने के लिए आउटसोर्स कंपनी मेसर्स एक्सपर्ट सर्विसेस से अनुबंध किया गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने श्रम अधिनियमों का पालन नहीं करने पर इस कंपनी का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
आउटसोर्स कंपनी मेसर्स एक्सपर्ट सर्विसेस द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा शिकायत की गई थी कि श्रम नियमों के अनुसार कंपनी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं कर रही और कर्मचारियों के ईपीएफ की पूर्ण राशि भी जमा नहीं कराई जा रही है। इस पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि कंपनी द्वारा श्रम अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है। अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने एवं श्रमिक अधिनियमों का उल्लंघन करने के कारण आउटसोर्स कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।