बैहर में नीतिन जैन के यहां पर की गई छापामार कार्यवाही

बैहर में नीतिन जैन के यहां पर की गई छापामार कार्यवाही


बड़ी संख्या में मिली किसानों की ऋण पुस्तिकायें


    बालाघाट। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की प्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बनाने की मंशा के अनुरूप कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बैहर एवं बालाघाट में गरीब लोगों के जेवर एवं जमीन गिरवी रखकर अवैध रूप से ब्याज कमाने वाले लोगों पर छापामार कार्यवाही कर जांच की गई है।
     अति0 पुलिस अधीक्षक बैहर के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना कि बैहर निवासी नितिन जैन पुत्र सुरजमल जैन जो बिना लायसेंस के आस-पास के क्षेत्रों के किसानों को उनकी जमीनों के बदले ऊंची ब्याजदर पर ऋण देता है और बाद में रकम के बदले जमीन पर कब्जा कर लेता है । इस सूचना पर बैहर अनुभाग की पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम बैहर से सर्च वारण्ट लेकर एवं आवश्यक महिला व पुरूष पुलिस बल व महिला तहसीलदार ज्योति ठाकुर के साथ नितिन जैन के प्रतिष्ठान व घर पर उनकी पत्नि सीता जैन से सहमति लेकर तलाशी की गई है। तलाशी के दौरान बहुत ज्यादा संख्या में किसानों की भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाएं, रजिस्ट्री अनुबंध पत्र, विभिन्न भूमियों के खसरे, नक्शे व खाते, ब्लैंक चैक व ड्रावल फार्म एवं बैक संबंधी संदिग्ध दस्तावेज मिले है। जिनहें बैहर पुलिस द्वारा जप्त कर जांच की जा रही है ।
     इसी कड़ी में आज 18 दिसम्बर को नगर पालिका बालाघाट के अंतर्गत आने वाले सर्राफा व्यापारियों एवं साहूकारों के खातों की जांच की गई है। नगर पालिका प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है। इस कार्यवाही में एसडीएम श्री के सी बोपचे, तहसीलदार श्री राम बाबू देवांगन, नगर पालिका सीएमओ श्री दिनेश बाघमारे, कोतवाली थाना प्रभारी श्री विजय परस्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र यादव सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था। अधिकारियों की इस टीम ने तीन जगहों पर कार्यवाही करते हुए उनके साहूकारों के बही खाते की जांच की है। टीम द्वारा ज्ञानचंद बाफना और बाफना ज्वेलर्स में खाते तलाशने के साथ ही मानसी ज्वेलर्स में कार्रवाई की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.