राहुल गांधी विचारमंच के जिलाध्यक्ष बने सिंगारे
बालाघाट। राहुल गांधी विचारमंच की कोर कमेटी की सर्वसहमति से राकेश सिंगारे को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई। राहुल गांधी विचारमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुमार जैन की अनुशंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा को जन जन तक पहुचायें जाने हेतु तथा कांग्रेस संगठन की रिति और नितियों का प्रचार प्रसार करने हेतु बालाघाट जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे को राहुल गांधी विचार मंच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह संगठन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा का पूर्ण समर्थन करता है।
राहुल गांधी विचारमंच का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राकेश सिंगारे ने कहा कि कांग्रेस के रिति निति को जनता तक पहुंचाने हेतू जी जान से पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा तथा राष्ट्रीय कमेटी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाउंगा। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपी जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कोचे जी, प्रदेश अध्यक्ष तिवारी जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन जैन के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जायेंगा तथा उनके शपथ ग्रहण समारोह हेतु भव्य आयोजन रखा जायेगा।
सिंगारे को राहुल गांधी विचारमंच का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता, साथियो ने हर्ष व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी।