एकजुटता से होता है समाज का विकास संभव

एकजुटता से होता है समाज का विकास संभव


सहस्त्रबाहु प्रवेशद्वार का लोकार्पण और मंगलभवन का हुआ भूमिपूजन
 बालाघाट। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के द्वारा वैनगंगा तट गायखुरी स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान सहस्त्रबाहु चौक मोतीनगर से बाइक रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए गायखुरी वैनगंगा तट पर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में कलार समाज के युवा शामिल रहे। तत्पश्चात् खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल द्वारा पुरातत्व संग्रहालय के सामने बने सहस्त्रबाहु प्रवेश द्वार का लोकार्पण व गोंगलई में स्थित कलार समाज के मंगलपूजन का भूमिपूजन किया गया। कायक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर किया गया।
एकजुटता का किया आव्हान
 इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल खनिज संसाधन मंत्री जायसवाल ने कहा कि समाज के विकास के लिए समाज की एकजुटता होना आवश्यक है। समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने सभी को प्रयास करना चाहिए। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि समाज में कोई राजनीति नहीं होना चाहिए। समाज में एकता सर्वोपरि है। सभी लोग मिलकर समाज के विकास में अपना योगदान दे।
प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान
 इस अवसर पर स्वर्गीय कमलनारायण जायसवाल की स्मृति में समीर जायसवाल की ओर से समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथियों के हाथों मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व सहस्त्रबाहु की फोटो एवं अंग्रेजी का शब्दकोष डिक्सनरी दिया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीयजन शामिल रहे।


 


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.