ग्राम पंचायत कुम्हारी में कुश्ती व मेला सम्पन्न
रोमांचक रहा फायनल मुकाबला, लक्ष्मण दूसरा तो अमित पहलवान रहे तीसरे स्थान पर
बालाघाट। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालाघाट नगर से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारी में स्व. रतनलाल उपवंशी महाजन की पुण्य तिथि के अवसर पर 19वां एक दिवसीय मेले का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। यहां दिनभर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दांव पेंच आकर्षण का केन्द्र बने रहे जहां नन्हे-मुन्ने पहलवानो से लेकर अन्य गांव व जिले से आये पहलवानो ने भी अपने दांव पेंच का जौहर दिखाए। कुश्ती में रिंकु पहलवान जिला सिवनी ने बाजी मारकर पहला ईनाम प्राप्त किया। पारम्परिक रूप से मनाये जाने वाले मेले में दंगल को देखने दूर-दूर से ग्रामीणजन पहूंचे थे जहां पहलवानो ने अपना-अपना कला कौशल का प्रदर्शन किया। बता दे कि फायनल का अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें चार मिनट का समय देने के बाद फायनल कुश्ती लड़ रहे रिंकु पहलवार सिवनी और जिया पहलवान बगदरा की कुश्ती में दोनो बराबर रहे जिसके बाद इन्हे और दो बार चार-चार मिनट का समय दिया गया लेकिन दोनो ही पहलवान कि घमासान कुश्ती में कोई भी हार नही माना और लगभग बीस मिनट कुश्ती लडने के बाद हार-जीत का फैसला न होने पर आखिरकार समिति ने दोनो को बराबर घोषित करके ईनाम की राशी रिंकु और जिया पहलवान को दी गई। वहीं कुश्ती की इस प्रतियोगिता में लक्ष्मण पहलवान कुम्हारी दूसरे नम्बर और तीसरे स्थान पर अमित पहलवान नैतरा ने भी रोमांचक मुकाबने अपनी जीत सुनिश्चित की। इस मुकाबले में छु लो आसमान किसने रोका है के संचालक श्रीमति साक्षी लोकेश लिल्हारे की ओर से 25 सौ रूपये पहला ईनाम और पहलवानो को नि:शुल्क किताबे वितरण की गई। वहीं समाजसेवी राजा लिल्हारे ने भी पहलावानो को हौसला अफजाई के लिए राशी दी तो वहीं दूसरा नगद ईनाम भी दिया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राजा लिल्हारे ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन परंपरा है और आज भी पहलवानो ने इसे कायम रखा है। इस परंपरा को कायम रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। कुश्ती के दौरान जहां रोचक मुकाबले के चलते ग्रामीणो के बीच उत्साह देखा गया तो वहीं इस दौरान महिला पहलवानो ने भी हिस्सा लेकर दांव-पेंच के पैतरे दिखाकर दर्शको को अचंभित किया। इस आयोजन में मेला समिति के पदाधिकारी सनतलाल उपवंशी, सरपंच पति सहजू उपवंशी, निर्णायक प्रेमलाल कालू दशहरे, धापेवाड़ा सरपंच पति शांतीलाल नगपुरे, डॉ. मनोज लिल्हारे, पूर्व सरपंच कुम्हारी भजनलाल बिसाने, मस्तराम डहारे, महेश नगपुरे, शांतीलाल नगपुरे, दवनी बघेले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।