झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से आंख की रोशनी पर बन आई थी आफत, नागपुर में कराया इलाज
बालाघाट, लालबर्रा। ग्राम पंचायत कंजई व भांडामुर्री में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाने पर एक मरीज की आंख की रोशनी पर बन आई। मरीज ने इसका इलाज बालाघाट व महाराष्ट्र राज्य के नागपुर शहर में जाकर करवाया गया। जिसके बाद इसकी शिकायत मरीज ग्राम कंजई निवासी मूलचंद मदनकर ने लालबर्रा थाना में करते हुए जांच की मांग की है। इधर, पीडि़त द्वारा शिकायत किए एक माह से अधिक का समय होने जा रहा है कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
ग्राम कंजई निवासी मूलचंद मदनकर ने बताया कि 15 अक्टूबर को हल्का बुखार आने पर उसने झोलाछाप डॉ. लेखराम राहंगडाले के पास गया। जिन्होंने उसे 500 एमजी की स्टोरेक्स नामक सहित अन्य दवा सेवन करने दी। सेहत पर सुधार ना होने पर पुन: उस डॉक्टर के पास गया जिससे अपने पुत्र नोतेश राहंगडाले जो बालाघाट में स्थित नीजि अस्पताल में प्रेक्टिस करता है उसके पास जाने के सलाह दी। डॉ. नोतेश राहंगडाले ने उसे पुन? चार प्रकार की दवा भगत मेडिकल कंजई की पर्ची पर अपने स्वयं की राइटिंग पर लिखकर दी। जिसके बाद उसकी तबियत और भी बिगड़ गई और आंख के नीचे खून के थप्पों के साथ-साथ धुंधला (कम) दिखना प्रारंभ हो गया। जिसके बाद मरीज अपने परिजनों के साथ बालाघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ। जिसके बाद में वहां से नागपुर रेफर कर दिया गया। बालाघाट व नागपुर में अपनी सेहत व आंखों का इलाज करने के बाद 22 नवंबर को संबंधित पुलिस थाना लालबर्रा में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इधर, लेखराम राहंगडाले व नोतेश राहंगडाले गांव के सरपंच सहित अन्य लोगों का सहारा लिए पीडि़त के घर जा पहुंचे और रुपए पैसों का लालच देकर मामला रफादफा करने का दबाव बनाने लगे, लेकिन पीडि़त क पुत्र ने सारी वार्तालाप का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया।
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से आंख की रोशनी पर बन आई थी आफत, नागपुर में कराया इलाज
0
दिसंबर 29, 2019