कबाड़ी कचरा से पॉलीथिन को करेंगे अलग, नपा खरीदेगी

कबाड़ी कचरा से पॉलीथिन को करेंगे अलग, नपा खरीदेगी


 बालाघाट। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नपा का अमला नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर कचरा तो उठा रहा है और रेंगाटोला में संचालित कचरा प्रबंधन ईकाई में कचरा एकत्रित भी कर रहा है। इतना ही नहीं कचरे से निकलने वाली पॉलीथिन को बेहतर बनाने के लिए मशीन लगाकर भी कार्य किया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय में गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग न किए जाने के कारण रेंगाटोला के कचरा घर में ही पॉलीथिन का अंबार लग गया है और कचरा घर साफ न दिखकर गंदा दिखने लगा है। जिसका मंगलवार को कलेक्टर दीपक आर्य ने निरीक्षण किया और नपा के अमले को कचरा घर में पड़े इस कचरे को हटाने की कवायद करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद ये तय हुआ कि नपा प्रबंधन कचरा घर में पड़ी इस पॉलीथिन को उठाने के लिए अपना अमला न लगाकर प्रायवेट सफाई कर्मचारियों से यह कार्य करवाएगा और इसके बकायदा उन्हें दाम भी देगा।
 कर्मी करेंगे एकत्रित पॉलीथिन खरीदेगा नपा प्रबंधन : निरीक्षण के दौरान कचरा प्रबंधन ईकाई में डंप कचरे के कबाड़ से सामग्री बीन रहे कुछ लोगों से कलेक्टर ने बात की और उन्हें पॉलीथिन बीनने कहा लेकिन उन लोगों ने पहले तो ये कहते हुए मना कर दिया कि पॉलीथिन का कोई दाम नहीं देता है। जिसके बाद कलेक्टर ने नपा प्रबंधन से चर्चा कर कहा कि पॉलीथिन हटाने के लिए कुछ तो उपाय करना पड़ेगा। जिसके बाद ये तय हुआ कि कबाड़ बीनने वाले ये लोग कचरा प्रबंधन ईकाई में पड़ी पॉलीथिन को बीनकर एकत्रत करेंगे और रोजाना नपा प्रबंधन इन लोगों से किलो के हिसाब से पॉलीथिन खरीदेगा। यहां पर यह भी तय हुआ कि पहले दिन कचरा बीनने और क्वांटिटी के हिसाब से रुपए प्रति किलो पॉलीथिन का दाम तय किया गया है जो कम या अधिक किया जा सकता है।
 कचरा प्रबंधन सीखने रायपुर जाएंगे अधिकारी : रेंगाटोला में स्थत कचरा प्रबंधन ईकाई में व्याप्त समसस्याओं को देखते हुए कलेक्टर ने रायपुर कलेक्टर से दूरभाष से बात कर ये तय किया है कि कचरा प्रबंधन की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से सीखने के लिए बालाघाट का प्रशासनिक और नपा की टीम रायपुर या फिर अंबिकापुर जाएंगी। जिससे कि वहां पर ये टीम कचरा प्रबंधन कार्यप्रणाली को सीख कर उसका प्रयोग बालाघाट में करेगी। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर अक्षय तेम्रावल, डिप्टी निकिता मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर रोहित बम्होरे, नपा इंजीनियर सुरेन्द्र राहंगडाले और स्वच्छता विभाग से एक कर्मचारी शामिल होगा।
 गीला-सूखा कचरा अलग लाने वाले कर्मी को मिलेगा इनाम : निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि गीली-सूखा कचरा को अलग-अलग एकत्रत करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जा रहा है और इस प्रयास के तहत एक वार्ड के दो कर्मचारियों को महीना पूरा होने पर एक-एक हजार रुपए देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए वो ही कर्मचारी चयनित किया जाएगा जो पूरे माह घरों से निकलने
वाले गीला-सूखा कचरा को अलग-अलग कर कचरा प्रबंधन ईकाई तक लेकर पहुंचेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.