नागरिकता कानून के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

नागरिकता कानून के विरोध में किया धरना प्रदर्शन


 बालाघाट। नगर के आम्बेडकर चौक में नागरिकता कानून के विरोध में मुस्लिम जमात समेत आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर जहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ इस कानून को लेकर बयानबाजी की। वहीं राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। मुस्लिम जमात,मदर टेरेसा समिति, दि बुद्घिष्ट सोसायटी ऑफ इंडियार, आदिवासी हल्बा समजा,बहुजन राष्ट्रीय एकता परिषद,भारत मुक्ति मोर्चा,आदिवासी गोवारी समाज, बिरसा ब्रिगेड, भीम आर्मी, समता सैनिक दल ने एकजुट होकर मंगलवार को आम्बेडकर चौक में धरना दिया।
ये हैं प्रमुख मांगें
 नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने सीएबी एनआरसी सभी रजिस्टर में मुस्लिम गैर मुस्लिम सभी को शामिल कर देश की 1.35 अरब जनता को एक ही कार्ड के जरिए पहचान पत्र मिले न की धर्म आधारित अलग-अलग पहचान हो। इसके साथ ही 1947 के बाद जो भी नागरिक चाहे मुस्लिम गैर मुस्लिम जिसका वर्णन संविधान के भाग दो में उल्लेखित है। उसी आधार में शामिल रखें। आर्टिकल 5 और 14 के प्रावधान अनुसार सभी को नागरिकता मिले न कि उस समय सीएबी का बहाना बताकर दस्तावेज नहीं है। कहकर देश की जन्म जन्मांतर से बसी मुस्लिम आबादी को अलग-थलग करने का प्रयास किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.