नियमो का उलंघन कर धान खरीदी केंद्रो में खरीदे गये लेपटॉप


 जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे ने की सीएम और सहकारिता मंत्री से शिकायत


 बालाघाट। शासन स्तर पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए बनाये गये केन्द्रो में 2 कप्यूटर रखने के निर्देश जिला प्रशासन स्तर पर जारी किये गये है, ताकि केन्द्रो में आने वाले किसानों को धान विक्रय में परेशानी न हो। जिसके लिए शाखा स्तर पर सोसायटियों में धान खरीदी के लिए खरीदे गये लेपटॉप में क्रय नियमों के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। जंहा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला-उपाध्यक्ष राकेश सिंगारे ने भोपाल पहुचंकर सीएम कमलनाथ और  गोविंद सिंह सहकारिता मंत्री एवं ससंदीय कार्य विभाग सामान्य विभाग म.प्र शासन और एमडी अपेक्स बैंक भोपाल से शिकायत की है। जंहा उन्होने इस मामले में गंभीरता से जांच कराये जाने की मांग की है और जांच दल में स्वंय को भी शामिल करने की मांग की है।
                जानकारों की मानें तो केन्द्रो में दूसरे ऑपरेटर के लिए लेपटॉप खरीदी में जिस प्रक्रिया को अपनाया जाना था, उस प्रक्रिया के विपरीत सीधे कप्यूटर सप्लायर से संपर्क कर खरीदी केन्द्रो के लिए लेपटॉप क्रय कर लिये गये। जबकि नियम अनुसार सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा स्तर पर सोसायटियो में धान खरीदी में उपयोग होने वाले लेपटॉप के क्रय के लिए कार्यवाही की जाना था। बताया जाता है कि बालाघाट के किसी कप्यूटर सप्लायर ने बालाघाट बैंक से जुड़े अधिकारियों के कहने पर समिति स्तर पर लेपटॉप पहुंचा दिया और अधिकांश स्थानों से उसका भुगतान भी कर दिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.