सेरखा बायपास एवं कटंगी में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही से जनता में खुशी
बालाघाट। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर यातायात में बाधक बन रहे स्थायी एवं अस्थायी निर्माण को सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जा रही है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में भटेरा रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद आज 21 दिसम्बर को सरेखा बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। नगर पालिका के अमले द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया,अभी तक कुल 67 अतिक्रमण हटाये गये।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेश यादव, श्री संजू कामले, तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे, थाना प्रभारी श्री विजय सिंह परस्ते, श्री राजेन्द्र नरवरिया, श्री श्रीनाथ झरवड़े ने मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण हटवाया है। अतिक्रमण हटाने की ऐसी ही कार्यवाही आज 21 दिसम्बर को कटंगी में राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर पंचायत कटंगी के अमले द्वारा की गई है। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटने से सड़के अब चौड़ी हो गई है और अब इनसे आवागमन सुगम हो जायेगा और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी नहीं रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्यवाही से आम नागरिक बहुत खुश है और जिला प्रशासन को इसके लिए बधाई और धन्यवाद दे रहे है।
भूमाफिया के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। शॉपिंग काम्प्लेक्स एवम बांस डिपो के व्यवसासियों से 145000 वर्गफुट भूमि छुड़ाई गई। सरेखा बायपास पर अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग एवं नगर पालिका द्वारा पहले से ही निशान लगा दिये गये थे। प्रशासन के अमले के पहुंचने से पहले ही नागरिकों ने नुकसान से बचने के लिए अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटाना प्रारंभ कर दिया था।