शहर में नो इन्ट्री के संबंध में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से की गई चर्चा

शहर में नो इन्ट्री के संबंध में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से की गई चर्चा


    बालाघाट। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं भारी वाहनों के प्रवेश के समय पर चर्चा के लिए आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे, तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित थे।
     बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश के कारण प्राय: दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसे रोकने के लिए प्रात: 7 बजे से रात्री 10 बजे तक भारी वाहनों के शहर में नो इन्ट्री का समय रखा गया है। इस अवधि में भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगें। नो-इन्ट्री की अवधि में वाहनों के प्रवेश करने पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। भारी रात्री 10 बजे से प्रात: 7 बजे तक ही शहर में प्रवेश कर सकेंगें और बाहर जा सकेगें। जिस व्यक्ति द्वारा बड़े वाहन से सामग्री मंगायी गई है उसकी जिम्मेदारी होगी कि वह वाहन नो इन्ट्री के समय शहर से बाहर न निकले।
     कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बैठक में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र में कहीं पर भी सड़क पर भवन निर्माण सामग्री पड़ी नहीं रहना चाहिए। सड़क पर गिट्टी, रेत, ईंटों के पड़े रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जो भी बड़ा वाहन सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डंप करेगा उसे जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और भवन निर्माता के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। मोती तालाब चौक पर भवन निर्माण सामग्री शासकीय जमीन पर डंप कर आवागमन को अवरूद्ध किया जाता है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
     बैठक में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से चर्चा के बाद तय किया गया कि प्रात: 9 से 10 बजे तक बड़े वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इसके अलावा स्कूल प्रबंधनों से चर्चा करने के बाद भारी वाहनों के प्रवेश के संबंध में निर्णय लेने कहा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.