सिंगारे ने घोषित की राहुल गांधी विचार मंच की टीम

सिंगारे ने घोषित की राहुल गांधी विचार मंच की टीम



बालाघाट। राहुल गांधी विचार मंच के जिलाध्यक्ष एवं राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन जैन के निर्देशानुसार तथा राहुल गांधी विचार मंच के संरक्षक भीम फुलसुंघे जी और विजय अग्रवाल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कोचे जी के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचार धारा को जनता तक पहुंचाने तथा संगठन कांग्रेस की रिति-निति को जन-जन तक प्रचार-प्रसार करने के लिये राहुल गांधी विचार मंच ने जिला कार्यकारिणी को बनाया गया। जोकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा का पूर्ण समर्थन करता है। राहुल गांधी विचार मंच जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर पटेल, राजेन्द्र यादव, फैजान खान, प्रकाश कोचर और जिला महामंत्री में संजय मते, प्रतीक श्रीवास्तव, साजिद परवेज, अंसार खान उर्फ  नन्हे भाई, सतीश जसवानी, सारिख अली उर्फ गोल्डी, तथा सहसचिव पद हेतु मौसिन मेमन, शैलेन्द्र बघेल, नमो अग्रवाल, विक्रांत सूर्यवंशी और कार्यकारिणी सदस्य में ईमरान खान, कोषाध्यक्ष पद में मुकेश खोंगल को नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट महिला कांग्रेस सेवादल युवा कांग्रेस एन एस यु आई आदि संगठनो नें हर्ष व्याप्त किया है।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.