यातायात सुगम बनाने बसों के आने-जाने के रास्ते किए अलग, बैठक में लिया गया निर्णय

यातायात सुगम बनाने बसों के आने-जाने के रास्ते किए अलग, बैठक में लिया गया निर्णय
बालाघाट। शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और बस स्टैंड, अंवती चौक, भटेरा रोड, अस्पताल बुढ़ी मार्ग, बैहर चौकी मार्ग पर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने पुलिस विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। यहां जहां नो-एंट्री लगाकर बड़े वाहनों को शहर के बाहर की रोका जा रहा है तो वहीं स्पीड गन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के प्रयास के साथ ही अब बसों के आने-जाने के रुट को अलग-अलग करने का प्रयास किया जा रहा है और इस प्रयास को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए सोमवार को यातयात थाने में बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया और इस फार्मूले को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
बूढ़ी अस्पताल से आएगी तो न्यायालय मार्ग से जाएगी बसें : बस स्टैंड, अवंती चौक से यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए बसों के आने-जाने के रुट को अलग-अलग करने की कार्रवाई करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान सीएसपी देवेन्द्र यादव, यातायात टीआई संजू कामले, मनोज मेहरा ने बताया कि वर्तमान समय में लालबर्रा, वारासिवनी, गोंदिया, लांजी, जबलपुर, किरनापुर समेत अन्य मार्गो तक जाने के लिए बसें बुढ़ी अस्पताल मार्ग से होकर गुजरती है और इस मार्ग अस्पताल होने के चलते बसों की सवारियों को बैठाने के लिए बसों की धीमी रफ्तार कई प्रकार की परेशानियों को उत्पन्न भी कर रही है। जिसके चलते अब इस मार्ग से गुजरने वाली समस्त बसे न्यायालय मार्ग से गुजरेगी। कारण इस मार्ग पर अधिक यातायात नहीं होता है जिससे सारी बसें आसानी से धीमी रफ्तार से जा सकती है।
बैहर की बसों का जाने का रुट होगा अलग : टीआई ने बताया कि बस स्टैंड से बैहर चौकी होते हुए उकवा, बैहर, मलाजखंड, गढ़ी, मंडला समेत अन्य रुटों की बसें जाती है जिसके कारण बस स्टैंड से अवंती चौक और अवंती चौक से बैहर मार्ग के तरफ यातायात प्रभावित होता है। जिसके चलते बैहर के तरफ जाने वाली समस्त बसें बैहर चौकी मार्ग से न गुजर कर बस स्टैंड से न्यायालय रोड, जय स्तंभ चौक, आंबेडकर चौक, हनुमान चौक होते हुए सरेखा बायपास पहुंचेगी और यहां से बैहर के तरफ प्रस्थान करेगी। वहीं बैहर के तरफ से आने वाली समस्त बसें बैहर चौकी मार्ग से ही शहर के अंदर प्रवेश करेगी। जिससे यातायात भी प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लामता, नैनपुर, मंडला रुट की बसे अंवती चौक से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी और शहर के अंदर प्रवेश के दौरान अवंती चौक से जिला अस्पताल रोड होते हुए बस स्टैंड के अंदर प्रवेश करेगी। बैठक के दौरान बस ऑपरेटर सुभाष मंगे, श्याम कौशल, अंकित जायसवाल, सुनिल रंगलानी, प्रतिक श्रीवास्तव, अनिकेत सागर, समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.