27 केन्द्रों पर 12 जनवरी को होगी पीएससी की परीक्षा

27 केन्द्रों पर 12 जनवरी को होगी पीएससी की परीक्षा

मोबाईल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रहेंगे पूर्णत: प्रतिबंधित

    बालाघाट।  राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 आगामी 12 जनवरी 2020, दिन रविवार को जिले के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में जिले के परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 723 परीक्षार्थी शामिल होंगें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में इस परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। 12 जनवरी को यह परीक्षा निर्धारित 27 केन्द्रों पर प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 2.45 बजे तक होगी।
     12 जनवरी 2020 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए बनाये गये परीक्षा केनद्रों में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भरवेली में 300, पीजी कालेज बालाघाट में 800, कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में 550, एमएलबी स्कूल बालाघाट में 500, पालीटेक्निक कालेज गायखुरी बालाघाट में 250, रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल कोतवाली के सामने बालाघाट में 425, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में 500, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कनकी में 200, अपोलो कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में 400, बालाघाट ईंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में 400, चित्रगुप्त ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी बैहर रोड बालाघाट में 300, बालाघाट पब्लिक स्कूल वार्ड नंबर-32 बालाघाट में 350 एवं राधाकृष्णन बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगें।
     इसी प्रकार ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल वारासिवनी रोड डोंगरिया में 500, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा नगर बालाघाट में 350, होलीहोम इंग्लिश स्कूल बालाघाट में 250, महर्षि विद्या मंदिर समनापुर रोड बालाघाट में 450, महात्मा गांधी नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आम्बेडकर चौक, बालाघाट में 400, एमसीएस हायर सेकेंडरी स्कूल स्नेह नगर बालाघाट में 300, नवीन बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में 300, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती नगर बालाघाट में 300, सरदार पटेल कालेज आफ टेक्नालाजी वारासिवनी रोड डोंगरिया में 650, सरदार पटेल कालेज गायखुरी बालाघाट में 500, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल साहूटोला-मांझापुर में 500, दादाबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल इतवारी गंज बालाघाट में 400, सेंटमेरी स्कूल भटेरा चौकी बालाघाट में 300 एवं विवेक ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में 348 परीक्षार्थी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 में शामिल होंगें।
     आगामी 12 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। फोटोयुक्त पहचान पत्र के अंतर्गत मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आयकर का पेनकार्ड, केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ता द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम 3 वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान पत्र तथा राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय पत्र निर्धारित किए गए हैं। फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि नहीं होने पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जायेगी।
परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुऐं ये रहेगी
     परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, चश्मा, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का प्रयोग करते हैं। अत: परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा कक्ष में चेहरे को ढंक कर प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे- बालों को बांधने का क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी, मफलर वर्जित हैं। मोबाईल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुऐं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.