बालाघाट नपा के प्रशासक बने डीएम दीपक आर्य

बालाघाट नपा के प्रशासक बने डीएम दीपक आर्य


मलाजखंड वारासिवनी और कटंगी में एसडीएम होंगे प्रशासक


 बालाघाट। नगरी निकाय में निर्वाचन नहीं होने और परिषद का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण निर्वाचन होने तक प्रसाशक के पदभार को लेकर कुछ दिनों से खासी उत्सुकता थी क्योंकि नगरपालिका बालाघाट मलाजखंड वारासिवनी और कटंगी का परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया था। जिसके बाद से शासन द्वारा प्रशासक की नियुक्ति को लेकर इंतजार था राज्य शासन द्वारा निकायों में आवश्यक एवं नियमित कार्य के संपादन के लिए मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 पठित 328( खा) तथा मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 426 अपठित 423 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए निर्वाचन परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन संपन्न होने व नई नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रशासक नियुक्त रहेंगे। जिसका आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा गुरुवार 30 जनवरी को जारी किए गए हैं। गौरतलब रहे कि बालाघाट नगर पालिका परिषद एवं कटंगी नगरपालिका परिषद का कार्यकाल 12 जनवरी मलाजखंड एवं वारासिवनी का कार्यकाल 16 जनवरी को खत्म हो गया था। जहां राज्य शासन के आदेश अनुसार प्रशासक नियुक्त किए गए हैं जिसमें बालाघाट नगर पालिका परिषद में कलेक्टर दीपक आर्य नगर पालिका परिषद मलाजखंड वारासिवनी और कटंगी में प्रशासक एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी बनाए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.