बाइक चालक पर केस दर्ज
बालाघाट। बैहर थाना पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने के मामले में बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि पीडि़त बाहीटोला बिरवा निवासी महेश पंचतिलक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया है कि बाइक क्रमांक एमपी 50 एमके 1024 के चालक कटंगी निवासी फूलचंद मरार ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर उसे टक्कर मारी है। जिससे वह घायल हो गया है। पीडि़त की शिकातय के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ अपराध धारा 279,337 आर्ईपीसी तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।