बेची जा रही थी एक्सपायरी डेट की क्रीम, 270 पीस जब्त

बेची जा रही थी एक्सपायरी डेट की क्रीम, 270 पीस जब्त


 बालाघाट।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए खाद, औषधि और कास्मेटिक का निरीक्षण करने के निर्देश विभाग को दिए गए है। निर्देश के तहत औषधि निरीक्षक द्वारा जिले में छापामार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई की इस कड़ी में गुरुवार को गुजरी बाजार चौक में संचालित खुश्बू जनरल स्टोर्स में औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन ने छापामार कार्रवाई कर अमानक स्तर की क्रीम को जब्त करने की कार्रवाई की हैं।
 बिना एक्सपायरी डेट की क्रीम होती है अमानक : जनरल स्टोर्स में कार्रवाई के दौरान औषधि निरीक्षक ने बताया कि कास्मेटिक में तीन क्रीम व्हाइटटोन फेस क्रीम, नेहा कूल क्रीम और रेक्सी क्रीम को जब्त करने की कार्रवाई की गई और 270 पीस जब्त कर इन्हें लैब भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि रेक्सी क्रीम में एक्सपायरी डेट नहीं लिखी है इसका मतलब इस क्रीम का उपयोग कभी भी किया जा सकता है। ऐसी क्रीम एक्ट के तहत अमानक स्तर की होती है जिससे नुकसान भी हो सकता है। जिसके चलते जब्त करने की कार्रवाई की हैं।
 बिना लायसेंस के बेची जा रही मेडिकल स्टोर्स की क्रीम : औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई के दौरान जनरल स्टोर्स से ऐसी भी क्रीम को जब्त करने की कार्रवाई की है जो मेडिकल स्टोर्स से बेची जाता है। उन्होंने यहां से पॅनड्रम क्रीम और बेटामेथसोन स्कीन क्रीम को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि इन क्रीमों को बेचने का लायसेंस न होने के बाद भी इन्हें बेचा जा रहा है जिसके चलते क्रीमों को जब्त करने की कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.