बिना अनुमति लीज की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य जारी
वारासिवनी। नगर में नपा द्वारा लीज पर दी गई भूमि व दुकानों पर नियम विरुद्ध निर्माण कार्य का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हद तो यह है कि इस नियम विरुद्ध निर्माण कार्य में पूरी नपा के साथ ही पदाधिकारी भी शामिल नजर आते हैं। जिसकी जानकारी अधिकारी पदाधिकारी को होने के बाद भी उसे रोकने का कोई प्रयास करते हुए दिखाई नहीं देता है। वारासिवनी में पहली बार मंत्री पद आना इतना अधिक पॉवरफुल हो गया है कि गलत कार्य करने वालों को अब किसी प्रकार का डर ही नहीं रहा है। सभी लोग बेखौफ खोकर सरकारी भूमियों पर कब्जा करने में लगे हुए है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
दुर्गा मंदिर के सामने हो रहा बिना अनुमति निर्माण
वर्तमान में सब्जी बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने नपा द्वारा लीज पर दी गई भूमियों पर पूर्व से बनी हुई कच्ची दुकानों को तोड़कर लगभग 6 दुकानदारों द्वारा पक्की स्लेबयुक्त दुकानें बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इन दुकानदारों को पूरा सहयोग किया जा रहा है। इन दुकानदारों को दुकान निर्माण के लिए नपा की ओर से टेंकर के माध्यम से पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत जब नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी से की गई तो उनके द्वारा इन दुकानदारों को नपा में बुलाकर काम बंद करने व निर्माण कार्य की अनुमति लेने के निर्देश दिए गए, लेकिन इन सभी दुकानदारों ने सीएमओ के निर्देश को दरकिनार कर दिया और बिना अनुमति के ही निर्माण कार्य को प्रारंभ रखा है। यही नहीं इनमें से कुछ दुकानदारों द्वारा स्लेब स्तर तक का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और अब स्लेब ढालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए पानी भी नपा द्वारा स्वयं अपने टेंकर से इन बिना अनुमति हासिल किए दुकान निर्माण करने वाले दुकानदारों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सीएमओ ने हटवाया टैंकर
जब कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी सीएमओ को उपलब्ध नहीं करवाई तो उन्होंने तत्काल टेंकर निर्माण स्थल से हटवाने और दुकानदारों को काम बंद करने के निर्देश देने के लिए कर्मचारियों को भिजवाया। जिस पर पानी का टेंकर तो निर्माण स्थल से नपा कर्मचारियों द्वारा हटवा लिया गया, लेकिन निर्माण कार्य उसके बाद भी बदस्तूर जारी था। इससे ऐसा लगता है कि इन दुकानदारों को नपा के आदेशों की कोई परवाह नहीं है।
दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति के निर्माण की जानकारी मिलने पर शनिवार को दुकानदारों को बुलाकर कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए थे। यदि उनके द्वारा लीज की भूमि पर स्लेब ढालकर निर्माण किया जा रहा हैए तो उसे तोड़ दिया जाएगा। वहीं जिस कर्मचारी ने उन्हें नियम विरुद्ध पानी का टेंकर उपलब्ध करवाया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
राधेश्याम चौधरी, सीएमओ नपा वारासिवनी।