बिना लाइसेंस चल रहे कृषि केंद्र व दो दुकानों पर एसडीएम ने की कार्रवाई
मोहगांव, मलाजखंड। नगर पालिका परिषद मलाजखंड के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में एक दुकानदार एक ही परिसर में एक साथ तीन दुकानों का संचालन बिना लाइसेंस के कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम बैहर गुरुप्रसाद ने राजस्व व नगर पालिका अमले के साथ कार्रवाई की। जहां से 132 बंडल लोहा, 4 लकड़ी के दरवाजे समेत 4 टीन की पेटियां जब्त की है। इस दौरान एसडीएम के साथ एसडीएम के साथ तहसीलदार दीक्षा वासनिक सहित नगर परिषद मलाजखंड का अमला मौजूद रहा।
वार्ड नंबर 4 मोहगांव में कृषि केंद्र और फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। इसका संचालन प्रमोद जायसवाल के द्वारा किया जा रहा था। दुकानदार के द्वारा अपनी दुकान की सामग्री को बाहर रखा जा रहा था जिसके कारण बाहर की जगह घिर रही थी। अतिक्रमण चिहिन्त करने आए राजस्व अमले ने देखा तो बाहर सामान दिखाई दिया। दुकान संचालक ने कृषि केंद्र और फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स यानी तीनों दुकानों में से किसी का भी लेखा जोख के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए। इसके अलावा सामग्री बेचने के लिए लाइसेंस भी नहीं था। जिसके चलते बाहर रखा 132 बंडल लोहा, 4 लकड़ी के दरवाजे व 4 टीन की पेटियां जब्त करते हुए नगर पालिका मलाजखंड के सुपुर्द कर दिया गया।