एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण
बालाघाट, कटंगी। नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय एवं गणतंत्र दिवस को मनाए जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशांत ठाकुर के अलावा वार्डो के पार्षदगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन गंज चौक में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिसमें नगर परिषद की व्यवस्थाओं के बबारे मे अवगत कराया गया।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि पूर्वानुसार ही जनपद अध्यक्ष के हस्ते ध्वजारोहण होगा। विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधिगण सामारोह में हिस्सा लेंगे। मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधियों, आमंत्रित अतिथियों एवं नगर के मणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम ने बैठक में बताया कि मुख्य समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक के समापन के बाद एसडीएम ने नपा कार्यालय का निरीक्षण किया तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर नपा लेखापाल अशोक दुबे, उपयंत्री राजेश चौकसे एवं पार्षद गण मौजूद रहे।
एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण
0
जनवरी 22, 2020