हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में मासिक धर्म पर हुई कार्यशाला
महिलाओ को अपनी बातें बेहिझक रखनी चाहिए: एचसीएल
बालाघाट। महाविद्यालय में निगमित सामाजिक दायित्व ताम्र परियोजना हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मॅलाजखण्ड के तत्वाधान में 18 जनवरी को महिलाओं को मासिक धर्म (माहवारी) के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के आयोजक डॉ एस.एस.एन. शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महावारी के दौरान स्वच्छता के सम्बंंध में जानकारी दी गयी।
हिमांशु पानिग्राही मैनेजर सीएसआर(एचसीएल) के द्वारा छात्राओं को जानकारी में बताया कि इस दौरान महिलाओं को मासिक धर्म में झिझक नहीं होनी चाहिए एवं खुलकर अपनी बातों को रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ. आर.के.बाला की उपस्थिती में हुआ जिन्होने छात्राओं को जानकारी में बताया कि महावारी से सम्बंधित तकनीकी से संबंधित अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव चौरडिय़ा के द्वारा छात्राओं के आत्मविश्वास और भयमुक्त रहने के बारे में बताते हुये अपने दायित्वों के निर्वहन के बारे में प्रेरित किया तथा अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद खोब्रागड़े के द्वारा भी छात्राओं के माहवारी के सम्बंध में जागरूक रहना चाहिए एवं हमारी उत्पति महिलाओं से हुयी है। महिलाओं के जीवन के बिना मानव जाति का कल्याण सम्भव नहीं बताया व उन्होने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही और कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्रीमति राजेश्वरी त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में हिमांशु पानिग्राही मैनेजर सीएसआर(एचसीएल), राजीव चौरडिय़ा, डीजीएम सिविल(एचसीएल), डॉ आर.के. बाला एजीएम एमआरएचएस(एचसीएल), प्रो. आनंद खोब्रागड़े प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड, श्रीमति राजेश्वर त्रिपाठी, प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड व अन्य की उपस्थिती रही।