नियमों का पालन करें और जिंदगी खुशगवार बनाये-गढ़पाये
वारासिवनी। अपनी लापरवाही से स्वयं के परिवार से अंधेरा ना आने दें और दूसरों के परिवार का उजाला ना छीने सजग रहे यातायात और सड़क नियमों का पालन करे। स्वस्थ रहे सुरक्षित रहें। यह बात जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने कही। श्री गढ़पाले यातायात एवं सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में वारासिवनी पहुंचे थे जहां पर उन्होंने परिवहन से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक रहने की अपील की वहीं उन्होंने लोगों के जीवन से जुड़े इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर कार्यक्रम आयोजक श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव को बधाई दी और उनके कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। सांई देव दिव्य शिक्षा समिति वारासिवनी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री गढ़पाले, थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये।
अवैध परिवहन पर लगाम लगाना लक्ष्य-गढ़पाले
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेश गढ़पाल से चर्चा करते हुये कहा कि मार्च तक विभागीय टारगेट को उन्हें पूरा करना है। 55 करोड़ रूपयों का यह लक्ष्य है जो चालानी कार्यवाही सहित लंबित पड़े मामलों के है परमिट आदि नाम ट्रांसफर आदि के हैं। अभी उनका पूरा ध्यान यातायात परिवहन को लेकर है जिसे वह सक्रियता के साथ पूरा पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन पर लगाम लगाना उनका लक्ष्य है। यह देखा जा रहा है कि जिले में कृषि कार्य के टे्रक्टरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है उन पर कार्यवाही कर राजस्व वसूल किया जायेगा। वहीं यह भी देखा जा रहा है टे्रक्टर और ट्राली में लोगों ने नंबर नही डाला हुआ है ट्रालियों के फिटनेस पर भी ध्यान देकर उन पर भी चालानी कार्यवाही की जायेगी। वहीं ऐसे चार पहिया वाहन जो निजी उपयोग के है और उसका लोग व्यसायिक उपयोग कर रहे हैं उन पर भी लगाम कसी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे काफी प्रकरण देखने में आ रहे जिन्होंने वाहनों की बिक्री कर दी है मगर नाम ट्रांसफर नही किया है लोग विक्रय पत्र लिखवा कर नामांकरण की कार्यवाही नही कर रहे है यह खरीदने और बेचने वाले दोनो के लिये घातक है। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन खरीद फरोख्त करता है वह वाहन का नामांकरण और बीमा का नामांतरण तत्काल करवाये ताकि भविष्य की कानूनी पेचिदगियों से बचे रहे।
नियमों का पालन करें और जिंदगी खुशगवार बनाये-गढ़पाये
0
जनवरी 21, 2020