पांच किमी बायपास में नहीं बने स्पीड ब्रेकर, संकेतक भी नहीं लगे
कटंगी। कटंगी नगर के अर्जुननाला से कटंगी और तुमसर मार्ग का 5 किलोमीटर वाले बायपास भारी वाहनों के लिए बनाया गया है। इस बायपास मार्ग को आधा दर्जन से अधिक गांवों की सड़कें क्रास करती है, लेकिन सड़क निर्माण के बाद निर्माण एजेंसी ने अब तक एक भी ब्रेकर व संकेतक बोर्ड नहीं लगवाए जा सके है। इतना नहीं सड़क ऊंची होने से और गांवों से बायपास की तरफ आने वाले बाइक व साइकिल सवार चालकों को वहां से गुजरने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है। जिसके चलते वाहन चालकों के लिए बायपास मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है। इधर, पिछले डेढ़ साल में करीब आधा दर्जन लोगों को जान गवा चुके है। बावजूद इसके इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कटंगी से अर्जुननाला व तुमसर बायपास मार्ग में क्रास होने वाली सड़क के पहले भी ब्रेकर नहीं लगाए जा सके है। जिसके कारण भारी वाहन तेज रफ्तार में यहां से निकलते है। यदि इनकी चपेट में कोई आया तो सीधे काल के गाल में समा रहा है। इसकी शिकायत कई बार किए जाने के बाद कोई इस ओर एक्शन लेने को इस ओर तैयार नहीं है। इस मार्ग का निर्माण वीआरएस कंपनी ने करवाया था। बायपास से सीधे सिवनी से महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, तुमसर, भंडारा को जोडऩे वाला मार्ग होने से रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही बनी होती है।
इन गांवों की होती हैं सड़कें क्रास :नगर के लोगों ने बताया कि बायपास मार्ग से ग्राम कतरकना से कटंगी, अर्जुननाला से चिकमारा, खजरी से खमरिया, पाथरवाड़ा से खैरलांजी और अर्जुननाला से खैरलांजी जाने वाली सड़कें क्रास होती है, लेकिन स्पीड नियंत्रण करने वाले ब्रेकर के अलावा संकेतक बोर्ड नहीं लगे होने से वाहन तेज रफ्तार में निकलते है।