सार्वजनिक कुएं में मिली लाश, जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस

सार्वजनिक कुएं में मिली लाश, जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस


 वारासिवनी । सार्वजनिक कुंए में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त मोहनलाल पिता रुपसिंह तुमराम ग्राम निवासी बांनडोर थाना तिरोड़ी के रूप में हुई है। घटना वारासिवनी थाना की ग्राम पंचायत वारा के गोंडीटोला गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक नरेश रावत, सहायक उपनिरीक्षक केआर उइके पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुंए के बाहर निकाला गया। मामला संदिग्ध होने की आशंका के चलते बालाघाट से बुलाई गई। एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। पानी में रहने की वजह से शव बुरी तरह गल चुका था। शव की हालत देखकर शव के 2 से 3 दिन पुराने होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
 मृतक की बेटी अंजू शिवराम ने बताया कि उसके पिता मोहनलाल पिता रुपसिंह तुमराम लगभग करीब 4 साल से वारासिवनी के ट्रक मालिक राजिक खान के पास ट्रक चलाने का कार्य करता थे। पिछले लगभग 6 माह से अपने गांव में ही रहता था। अभी पांच दिन पूर्व बुधवार को फिर ट्रक चलाने वारासिवनी चला गया था। मैंने जब इसकी जानकारी ट्रक मालिक राजिक खान से चर्चा की तो उन्होंने 2 दिन पूर्व ही मेरे पास उसका सहयोगी शिवा व मोहनलाल काम पर आए हुए थे। यदि दोनों ने बहुत ज्यादा दारू का सेवन किया था। जिसके कारण मैंने दोनों को मना कर दियाए जिसके बाद शिवा ने उनको अपने साथ बारसे के कार्यक्रम में ले गयाए मुझे लगता है कि उसके द्वारा ही मेरे पिता की हत्या की गई होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.