स्वामी विवेकानंद की जयंती वार्ड नं.24 में मनाई गई
बालाघाट। कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि सम्राट अशोक सेना की प्रदेश प्रभारी श्रीमती सुनीता वाशनिक के द्वारा दिप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया। अजय सुखदेवे ने कहा कि वास्तव में युवाओं के लिए स्वामी वीवेकानन्द से बढ़कर दूसरा कोई नेता नही हो सकता उपस्थित सभी लोगो ने योगा किया वार्ड में बच्चों के साथ रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में युवा महिलाएं भी उपस्थित रही उपस्थित शुसिल डोंगरे,सानु राउत,राहुल ऐडे, सचिन चोरिवार, तुलशी,विकि,राजा ,विवेक वाशनिक, हर्ष शेंडे,मुश्कान ,मोहनी,दिप प्रज्वलित कर माल्यर्पण किया गया व योगा किया गया व रैली निकाली गई स्वल्पाहार व मिठाई वितरित की गई
स्वामी विवेकानंद की जयंती वार्ड नं.24 में मनाई गई
0
जनवरी 12, 2020