ट्रैक बिछाने लाई गई 5 करोड़ से अधिक की पटरियां चोरी
बालाघाट। सरकार जनता की सुविधाओं के लिये करोड़ों रूपये के विकास कार्य करा रही है, लेकिन विभाग के अफसर और कर्मचारी मिलकर सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगा रहे है। ऐसा ही मामला बालाघाट-जबलपुर ब्राडगेज निर्माण कार्य में सामने आया है, जहंा टै्रक निर्माण के लिये लाई गई पटरियों सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी हेराफेरी के बाद विभाग अधिकारी भी हैरत है। गुरूवार को रेल्वे का आला अधिकारी और रेल्वे सुरक्षा बल के अधिकारी बालाघाट स्टेशन पहुंचे और जांच पड़ताल की। लेकिन अधिकारी और चौकीप्रभारी मीडिया से बचते नजर आये।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नैनपुर से लामता के बीच रेल टै्रक बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद अब लामता से समनापुर के बीच टै्रक का बेस बनाने के साथ ही रेल्वे टै्रक का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। रेल्वे के द्वारा टै्रक निर्माण को लेकर करोड़ों रूपये के रेल टै्रक और अन्य आवश्यक सामग्री ठेकेदार की उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन उचि रख रखाव और देखरेख नहीं होने से 700 से अधिक रेल्वे टै्रक चोरी हो गये है। जिससे रेल्वे करोड़ों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर हुये इस गड़बड़झाले में रेल्वे सुरक्षाबल और अन्य अधिकारियों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।
ये मामला आपके द्वारा मेेरे संज्ञान मेें आया है इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी साथ ही इस कृत्य में जो भी शामिल है उन पर कार्यवाही के लिये विभाग से शिकायत की जायेगी।
डॉ ढालसिंह बिसेन
सांसद बालाघाट सिवनी