17 साल से 2 जिलों के 80 गांवों को बांध का इंतजार

17 साल से 2 जिलों के 80 गांवों को बांध का इंतजार


 बालाघाट । वैनगंगा नदी पर पादरीगंज के समीप मसानटोंग में बांध निर्माण की कवायद ठंडी प? गई है। 17 साल से यह योजना कागजों में सिमटकर रह गई है। सरकार बदली तो इस योजना पर काम नहीं हुआ और अब नई सरकार से फिर ग्रामीणों की आंस बंध गई है। दो जिलों की सीमा के 80 गांवों में किसानों को सिंचाई के लिए जूझना प? रहा है। 2003 में कांग्रेस के शासनकाल में डिप्टी सीएम रहते सुभाष यादव ने यहां बांध के निर्माण की योजना को हरी झंडी दिखाई थी लेकिन कांग्रेस के सत्ता से हटते ही भाजपा शासन काल में मसानटोंग में बांध की योजना खटाई में प? गई। अब क्षेत्र के किसानों को कांग्रेस सरकार से बांध के निर्माण की आस ब? गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिता ने इस बांध का तानाबाना बुना था और योजना तैयार की थी। कृषि मंत्री सचिन यादव प्रयास करें तो पिता का सपना पूरा कर सकते हैं।
 8 लाख हुए थे स्वीकृत : 2003 में पूर्व डिप्टी सीएम सुभाष यादव ने वैनगंगा नदी के मसाननटोंग पर बांध बनाने की कार्ययोजना जल संसाधन विभाग सिवनी से तैयार करवाई थी। सर्वे के लिए 8 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति देकर कार्ययोजना तैयार करवाई थी। लेकिन 2003 में ही हुए चुनाव में कांग्रेस के बदले भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हो गई और 80 गांवों के ग्रामीणों की आस अधूरी ही रह गई। 2019 में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज होने और पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे कृषि मंत्री बन जाने पर ग्रामीणों की आस जाग गई है।
 19 सितंबर 2003 को किया था दौरा : तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के डिप्टी सीएम व पीएचई मंत्री सुभाष यादव व मंत्री हरवंश सिंह के साथ 19 सितंबर 2003 को बालाघाट पादरीगंज के मसानटोंग में बांध निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र का दौरा किया था। जल संसाधन विभाग ने बांध निर्माण के लिए सर्वे कार्य भी पूर्ण कर लिया था।
 सिवनी के 35 तो बालाघाट 45 गांव होते लाभान्वित : सिवनी से होकर केवलारी होते हुए बालाघाट पहुंची वैनगंगा नदी पर बालाघाट पादरीगंज और सिवनी के केवलारी के बीच वैनगंगा नदी के मसानटोंग पर बांध बनता तो सिवनी के 35 और बालाघाट के 45 गांव के ग्रामीणों को इसका सीधा फायदा मिलता। अभी ये गांव बारिश आधारित कृषि पर ही निर्भर हैं। कभी अल्पबारिश तो कभी अतिवृष्टि से किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जा रही है।
मसानटोंग सघर्ष समिति करेगी जलसत्याग्रह
 मसानटोंग सघर्ष समिति व पिछ?ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मसानटोंग पर बांध निर्माण के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। पूर्व की भाजपा सरकार को भी कई बार बांध निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन बात नहीं बनी थी लेकिन कई वर्षों बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। पूर्व डिप्टी सीएम व पीएचई मंत्री सुभाष यादव के बेटे कृषि मंत्री हैं। इसलिए उम्मीद है कि बांध का निर्माण होगा। ऐसा नहीं हुआ तो समिति ज्ञापन के साथ ही जलसत्याग्रह भी करेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.