आधार कार्ड से पैसा निकालकर लोगों को ठगा जा रहा
बैहर। आधार कार्ड नंबर के आधार पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बैंक शाखाओं के अलावा अन्य स्थानों पर बिना मापदण्ड के जो राशि निकाली जा रहीं हैं। उसमें लोगों से पैसे निकालने पर ज्यादा राशि ली जा रही हैं। साथ ही कुछ लोग ग्रामीणों के आधार कार्ड नंबर से अधिक पैसा निकाल लेते हैं। जो उन्होंने बताया है कि उतना पैसा उनको दे दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले यह नहीं जानते कि हमनें कितनी राशि निकाली है। जब वो अपने खाते की राशि चेक कराते हैं। तब उन्हें समझ में आता है कि खाते की राशि कम हो गई। खास बात यह है कि इस तरह के कई मामले में बैहर में सामने आ चुके हैं,लेकिन जिम्मेदार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। जिससे बैहर क्षेत्र में अलग-अलग तरह से यहां की भोली-भाली जनता से लोग ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में बैहर थाने में भी पूर्व में शिकायत की जा चुकी हैं। क्षेत्र की जनता की अपेक्षा है कि कलेक्टर व एसडीएम इन मामलों में संज्ञान लेकर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे कंप्यूटर सेंटरों पर कार्रवाई की जाए। जिससे क्षेत्र की जनता से सेवा के नाम पर ठगी न हो सके।
आधार कार्ड से पैसा निकालकर लोगों को ठगा जा रहा
0
फ़रवरी 04, 2020