एक सप्ताह करेंगे निगरानी, फिर बसों के लिए बनाएंगे पक्के प्लेटफार्म

एक सप्ताह करेंगे निगरानी, फिर बसों के लिए बनाएंगे पक्के प्लेटफार्म


 बालाघाट। इंदौर से लेकर भोपाल, जबलपुर, मंडला, बैहर, लांजी, गोंदिया, सिवनी समेत अन्य मार्गो के लिए आवागमन करने के लिए स्थानीय बस स्टैंड संचालित हो रहा है, लेकिन बसों की अधिकता से बसों की धमाचौक?ी से जहां यातायात प्रभावित होता है। वहीं यात्रियों को ख?े होने तक के लिए जगह नहीं रहती है। जिसके चलते बस स्टैंड अव्यस्थित और गंदा नजर आता है। हालांकि कलेक्टर दीपक आर्य बस स्टैंड की इस व्यवस्था को सुधारने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे है जिसकी सार्थक शुरुवात गुरुवार से होती नजर आई।
 बता दें कि बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अव्यस्थित बस स्टैंड का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया गया था। जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर शाम के वक्त ही प्रशासनिक अमले ने बस स्टैंड पहुंचकर बसों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की थी। वहीं गुरुवार को सुबह से ही नगर पालिका का अमला बसों को रुट के हिसाब से ख?ा करने के लिए पेंट से प्लेटफार्म बनाता नजर आया।
 बस स्टैंड में प्रारंभकि स्तर पर पेंट से प्लेटफार्म बना का कार्य करवा रहे नपा के इंजीनियर सुरेन्द्र राहंगडाले ने बताया कि बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने और बस स्टैंड से यात्री बिना परेशान हुए अपने गंतव्य की ओर सफर कर सके इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। इसके तहत ही बस स्टैंड में प्लेटफार्म बनाए जा रहे है और इसकी एक सप्ताह तक सतत निगरानी रखी जाएगी कि उक्त प्लेटफार्म में ख?ी होनी वाली बसों के लिए जगह ठीक है कि नहीं। यदि कोई सुधार की आवश्यकता पडेगी तो इसमें सुधार कार्य किया जाएगा। जिसके बाद पक्के प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।
 24 प्लेटफार्म हो रहे तैयार, रुट वाली बसें ही होगी ख?ी : नपा सीएमओ दिनेश बाघमारे ने बताया बस स्टैंड को सुव्यवस्थत करने के लिए 24 प्लेटफार्म बनाए जा रहे है इन प्लेटफार्मो से ही निर्धारित समयनुसार रुट के हिसाब से बसे ख?ी होगी होकर निर्धारित वक्त पर ही बसे अपने गतंव्य की ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में प्लेटफार्म तैयार होने के बाद बिना किसी कारण से ख?ी बसें भी ख?ी नहीं होगी ओर जिस बस का वक्त होगा वह बस ही प्लेटफार्म पर आकर ख?ी होगी। जिससे की बस स्टैंड से यातायात भी प्रभावित नहीं होगा और यात्रयों को भी परेशान नहीं होना प?ेगा। उन्होंने बताया कि बाकि बसे ट्रामा सेंटर के पीछे बनाई गई जगह पर ख?ी होगी और बस स्टैंड में गैरेज का कार्य भी नहीं किया जा सकेगा यह कार्य भी ट्रामा सेंटर के मैदान में किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.