गर्रा में वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

गर्रा में वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण


     बालाघाट। दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट के अंतर्गत परिक्षेत्र वारासिवनी सामान्य के कक्ष क्रमांक-512 गर्रा बीट में अतिक्रमणकारियों द्वारा लगभग 02 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर फेंसिंग कर ली गई थी। वन विभाग द्वारा इस अतिक्रमण को हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है।
     दक्षिण सामान्य वन मंडल के वनमंडलाधिकारी डॉ अंसारी ने बताया कि गर्रा स्थित कक्ष क्रमांक-512 की वन भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की सूचना मिलने पर 20 जनवरी 2020 को वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ इस वन भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। संयुक्त निरीक्षण में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण होना पाया गया। आज दिनांक 10 जनवरी 2020 को वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग की मदद से कक्ष क्रमांक 512 से उक्त अतिक्रमण को बेदखल किया गया। बेदखली के समय कोई अतिक्रामक विरोध में नहीं आया।
     अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर जब्त समस्त सामान को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण से मुक्त कराये गये स्थान पर लाईन क्वाटर एवं वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। बेदखली की कार्यवाही में एसडीओ कटंगी, एसडीएम वारासिवनी एवं एसडीओपी वारासिवनी का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.