केन्द्र सरकार के कानून का विरोध करने नक्सली फेंक रहे हैं पर्चे
बालाघाट। जिले में इन दिनों नक्सलियों लाल सलाम का आतंक छाते हुए नजर आ रहा है। जिसके मंसूबो पर पानी फेरने के लिए जिले के कान्हा नेशनल पार्क, गोद्दापार सहित अन्य आदिवासी अंचलो के जंगलो में पुलिस पार्टी के द्वारा संघन सर्चिंग की जा रही है। जिसके बाद भी केन्द्र सरकार के सीएए और एन आर सी के विरोध में समनापुर मगदर्रा के समीप भी पेर्चे फेके जाने की जानकारी सूत्रो के द्वारा दी गई है।
विगत एक पखवाडे के बाद से नक्सलियों के द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किया गया सीएए और एन आर सी के विरोध में लगातार जंगलो और ग्रामीण अंचलो में पर्चे फेककर विरोध जताया जा रहा है। जिसमें फेके गए पर्चे में उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले मोदी और शाह भागवत के हिन्दु राष्ट्र बनाने के लिए नापाक इरादे घ्वस्त करों। अर्थव्यवस्था की खस्ताहाल, अभूतपूर्व रूप से बढ़ी बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार को उखाड़ फेको, प्रतिरोध कर रहे छात्र और आम जनता पर लाठी गोली बरसाने वाली मोदी सरकार मुर्दाबाद का उल्लेख किया गया है।
एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार मंगलवार को जंगल में नक्सली पर्चे फेके जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी पुष्टि करने पर यह पता चला कि वह पर्चे 10 से 12 दिन पूर्व कान्हा के भौरम दलम ने फेके है। वही पुलिस रात्री में सर्चिंग कर रही है। जहां पर कोद्दापार के समीप पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हो चुका है।