खनन स्थल का न मूल्यांकन हुआ और न पेशी पर पहुंचे भूमि स्वामी
बालाघाट। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बहियाटिकुर में मैगनीज के अवैध खनन मामले में अभी तक न तो मूल्याकंन हो पाया है और न ही भूमि स्वामी के बयान दर्ज हो पाए हैं।
आलम यह है कि इतने बड़े पैमाने में हो रहे मैंगनीज के अवैध कारोबार की जांच अब ठंडे बस्ते में पड़ गई। इधर, तीनों ही भूमि स्वामी को मंगलवार को तहसील कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन तहसीलदार आंकाक्षा चौरसिया के अनुसार मंगलवार को ये तीनों भूमि स्वामी उपस्थित नहीं हो पाए। जिसके कारण उनसे किसी भी तरह की पूछताछ नहीं हो पाई है। हालांकि, इस मामले में कलेक्टर ने टीएल बैठक में दोनों ग्राम पंचायतों के पटवारी, सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्यवाही करने भी कहा गया है।
ग्राम बहियाटिकुर और बल्हारपुर में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने मे मैग्रीज का अवैध खनन हो रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इस मामले की जानकारी पंचायत सचिव, राजस्व अमले और खनिज विभाग को भी थी। लेकिन किसी ने मैग्रीज के अवैध खनन मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी। जब इस मामले प्रमुखता से उठाया, तब आनन-फानन में खनिज, राजस्व विभाग ने कार्यवाही कर मौके से 120 टन मैग्रीज को जब्त किया। वहीं दूसरी ओर ग्राम बहियाटिकुर में अवैध रूप से खनन किए गए मैग्रीज के निशान आज भी मौजूद है। यहां किए गए खनन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कारोबार कितने दिनों से कितने बड़े पैमाने में कियाा जा रहा था। काला सोना के अवैध खनन, परिवहन मामले में खनिज, राजस्व विभाग और पुलिस ने ग्राम बहियाटिकुर में 9 फरवरी को छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान भूमि स्वामी धीरज पालीवाल, रामभरोसे चौधरी और तेज लाल पिता मख्खन लाल ठाकरे द्वारा अपने घर के पीछे बाड़े में करीब 120 टन मैग्रीज अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारित करना पाया गया। जिसे मौके से जब्त किया गया।
वहीं इस मैग्रीज को टै्रक्टरों और डंपर के माध्यम से ले जाकर पुलिस थाना लालबर्रा परिसर में अग्रिम कार्यवाही तक सुरक्षित रखा गया। वही तीनों ही ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण तैयार किया।
खरीदारों का भी नहीं लगा सुराग
इधर, मैग्रीज का नियम विरूद्ध खरीद फरोख्त किए जाने वाले का भी अभी तक सुराग नहंी लग पाया है। जिसके कारण मैग्रीज माफिया बेखौफ है। बताया गया है कि लालबर्रा क्षेत्र से मैग्रीज का अवैध खनन कर उसका कटंगी क्षेत्र के तिरोड़ी तहसील में परिवहन किया जाता था। हालांकि, तिरोड़ी क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर मैग्रीज का अवैध खनन और परिवहन होते रहा है। बावजूद इसके अभी तक किसी भी खरीददार पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है।
तीनों ही भूमि स्वामी को नोटिस जारी कर मंगलवार को पेशी में उपस्थित होने कहा गया था। लेकिन तीनों ही भूमि स्वामी पेशी में उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण तीनो भूुमिस्वामी से किसी भी प्रकार की जानकारी नही मिल पाई है।
आकांक्षा चौरसिया,
तहसीलदार, लालबर्रा
बहियाटिकुर से जब्त मैग्रीज और खनन स्थल का अभी तक मूल्यांकन नही किया गया है। तीनों ही भूमि स्वामी के बयान नहीं हो पाए है। बयान होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस मामले में जांच जारी है।
सोहन सलामे, जिला खनिज
अधिकारी, बालाघाट