नपा के बड़े बकायेदारों पर होगी कार्यवाही

नपा के बड़े बकायेदारों पर होगी कार्यवाही

बालाघाट। आर्थिक संकट से जूझ रही नगर पालिका परिषद के प्रशासक कलेक्टर दीपक आर्य ने नगर पालिका बकाया टैक्स 4 करोड़ रूपए वसूल करने की मुहिम शुरू करने के साथ ही बड़े बकायेदारों के घर और दुकान के सामने लाल गोले लगाए जाने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत करोंड़ रू. का टैक्स बकाया है। जिस कारण नगरपालिका में विकास कार्य व कर्मचारियों को भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब प्रशासक दीपक आर्य द्वारा कुछ दिनों के भीतर ऐसे बड़े बकायदार जिनमें 50 हजार से 1 लाख रू. तक का टैक्स बाकी है उन पर कार्यवाही करने की योजना बनाई जा रही है।
एक सैकड़ा से अधिक
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि प्रशासक का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने इस बात को महसूस किया कि नगरपालिका क्षेत्र में टैक्स की वसूली लंबे समय से लंबित है। 1 सैकड़ा से अधिक ऐसे लोग हैं जिन पर 1 लाख रूपये से अधिक की वसूली बाकी है। बड़े बकायदारों की सूची बकायदा जारी की जायेगी व पहले इन बकायदारों को नोटिस भी भेजा जाएगा। नोटिस मिलने के बाद अगर बकायदा अपना टैक्स जमा करवा देते है उन पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी।
मकान के सामने लाल चिन्ह
नगरपालिका जल्द ही बकायेदारों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी करेगा। निश्चित समय सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों के घर और मकान के सामने लाल गोले लगाए जाएंगे। अगर प्रशासन इस तरह की कार्यवाही बकायदारों के घर के सामने लाल चिन्ह लगाये जाएंगे। यह बात सूची जारी करने के बाद बकायदारों को पता चलेगा क्या प्रशासन के इस फंडे के कारण वे अपना बकाया टैक्स निश्चित समय के पूर्व जमा करेंगे ये तो आने वाले समय में पता चलेगा। प्रशासन के इस कार्यवाही से कितना फर्क इन बकायदारों पर पड़ता है।
सुधरेगी नगरपालिका की माली हालत
अगर प्रशासन का यह फंडा कारगार साबित हो गया तो जल्द ही नगरपालिका को लगभग 4 करोड़ रूपए का टैक्स वसूली कर लेगी। जिसे कुछ हद तक यह कहा जा सकता है कि नगरपालिका में जिस आर्थिक स्थित से गुजर रहा है इस पर नियंत्रण हो सकता है। पर यह देखने वाली बात है कि नगरपालिका इन बड़े बकायदारों की कब सूची जारी करेगा और कब तक जिला प्रशासन इस पर अमली जामा पहनायेगा।
बड़े बकायदारों के टैक्स की होगी वसूली-कलेक्टर
चर्चा के दौरान जिले के कलेक्टर व प्रशासक नगरपालिका दीपक आर्य ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र का लंबा टैक्स बाकी है। अगर नगर में विकास कार्य करना है तो ऐसे बड़े बकायदार जिन पर लाखों रू. टैक्स के बाकी है उनसे टैक्स वसूला जाएगा बकायदा सूची जारी की जाएगी एवं निश्चित समय पर टैक्स जमा नही करने पर इनके घरो के सामने लाल रंग का चिन्ह लगाया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.