शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता: दीपक आर्य

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता: दीपक आर्य


 बालाघाट। नगर परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन के निर्देशो के अनुसार कलेक्टर दीपक आर्य 5 फरवरी को नगरपालिका  परिषद बालाघाट के प्रशासक का कार्यभार संभालने  के बाद शुक्रवार को वे पहली बार नपा परिषद पहुंचे और नपा सीएमओं दिनेश बाघमारे सहित नपा के कर्मचारियों के साथ नगर के विकास को लेकर बैठक की। कलेक्टर दीपक आर्य ने बैठक में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को समय पर पूरा करने की है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी डयूटी इमानदारी के साथ करे, किसी कार्य मे कर्मचारियो या अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
गर्मियों में नही होगी पानी की कमी
 गर्मियों के दिनों में होने वाली पानी की कमी को दूर करने के लिए इस बार पना के द्वारा वैनगंगा के छोटे पुल के पास चैक डैम बनाया गया है, जिससे कि शहर की आवश्यकता के अनुसार पानी रोककर शहर में सप्लाई किया जायेगा। पिछले साल जैसी पानी की किल्लत जैसी कोई समस्या ना हो इसके लिये भी प्रयास किये जायेंगे। 
बाईपास और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर जोर
 श्री आर्य ने बताया कि शहर से यातायात के दबाव को कम करने और बड़े वाहन शहर के बाहर से ही निकालने के लिये कार्य योजना बन रही है, जल्द ही बाईपास और ट्रांसपोर्ट नगर के लिये कार्य शुरू किया जायेगा। श्री आर्य ने बताया कि भारी वाहनों को शहर के बाहर से निकालने के लिये वैनगंगा पुल के पास से जागपुरघाट होते हुये नवेगांव तक बनने वाले बायपास का जल्द ही कार्याकल्प होगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिये प्रारंभिक स्तर पर मौखिक रूप से अनुमति दे दी है। साथ ही प्रशासन फिर से प्रस्ताव बनाकर वन विभाग दिया और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा।
शहर के अतिक्रमण मुक्त कर होगी सड़के चौड़ी
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि नपा के द्वारा पहले भी शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है और यह कार्यवाही आगे भी चलते रहेगी। हमारा प्रयास शहर के यातायात को सुगम बनाना है, जिससे की राहगीरों और शहर के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो।
मोती तालाब और चौपाटी का होगा सौंदर्यीकरण
 शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के दिशा मे ंमोती गार्डन का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रखने के लिये यहा पर मार्निगवाक के लिये पाथ बनाया जायेगा। इसके साथ ही शहर के काली पुतली चौक में बन रही चौपाटी का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.