स्कूल की मरम्मत राशि खर्च न करने वाले प्राचार्यों पर करें कार्रवाई
बालाघाट। स्कूलों में पहुंच मार्ग, छत की मरम्मत, सफाई, रंगाई-पुताई आदि कार्यों के लिए दी गई 50-50 हजार की राशि का उपयोग नहीं करने वाले प्रधान पाठकों पर कार्रवाई करें। अगले शिक्षा सत्र में जिले की किसी भी स्कूल के संबंध में शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि वहां पर बच्चों के पहुंचने के लिए एप्रोच रोड नहीं है या स्कूल की छत टपक रही है या अन्य जरूरी कार्य नहीं हो पाया है। उक्त निर्देश कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रियों से इस संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश भी दिए है। अगले शिक्षण सत्र में स्कूलों की एप्रोच रोड, छत मरम्मत व अन्य माईनर रिपेरिंग के कार्य न होने के शिकायत मिलेगी तो जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षक व प्रधान पाठक पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों के सामने आने पर प्रधान पाठक, बीआरसी, बीएसी व जनशिक्षक की एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई भी की जाएगी।