बैहर में अवैध रूप से संचालित पांच क्लिनिक को किया गया सीलबंद
बालाघाट। बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप एवं बैहर तहसीलदार द्वारा आज 13 मार्च 2020 को बैहर में अवैध रूप से संचालित पैथोलाजी लैब एवं क्लिनिकों का निरीक्षण किया गया और पांच क्लिनिकों को सीलबंद कर दिया गया है। जिन क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनमें श्री सांई हेल्थ क्लिनिक गांधी चौक बैहर, ओएस पैथोलाजी लेब गांधी चौक बैहर, निदान पाली क्लिनिक एवं पैथोलाजी, यूनिक पैथोलाजी, एवं पांडे क्लिनिक पैथेलाजी लेब शामिल है।