निर्धारित मापदंडों के विपरीत बन रही है बाऊंड्रीवाल

निर्धारित मापदंडों के विपरीत बन रही है बाऊंड्रीवाल


 वारासिवनी । शासकीय अस्पताल में बाऊंड्रीवाल का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करने पर नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए है, लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा निर्भिकता के साथ गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने का कार्य संबंधित उपयंत्री द्वारा नहीं किया जा रहा है। शासकीय अस्पताल वारासिवनी में डीएमएफ अंतर्गत 28 लाख 71 हजार रुपये की लागत से बाऊंड्रीवाल का निर्माण कार्य जीएडी स्टील वकर््स ठेकेदार बैहर रोड बालाघाट द्वारा किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर सहायक यंत्री डीएमएफ द्वारा 3 मार्च 2020 को शासकीय अस्पताल में निर्माण का निरीक्षण किया गया था। जिसमें उनके द्वारा शिकायत को सही पाते हुए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया था।
निर्माण कार्य में पाई गई त्रुटियां
 इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा ठेकेदार को एक नोटिस 5 मार्च 2020 जारी किया गया है। जिसमें निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों की जानकारी दी गई है कि ठेकेदार द्वारा कालम में रिंग की दूरी 10 इंच से अधिक हैं। मुख्य सडक की ओर बनाई जा रही बाऊंड्रीवाल में कालम फुटिंग के मध्य में खड़े नहीं किए गए है। फुटिंग के किनारे पर कालम खडें़ किए जा रहे है। वहीं स्वीकृत प्राक्कलन में स्टेप फुटिंग का प्रावधान है, लेकिन स्थल पर स्टेप फुटिंग नहीं की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.