पानी टेंकर की जर्जर हालत, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
कटंगी। जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम बोरीखेडा कालीमाटी को पंचवर्षीय में विधायक निधि से पानी का टेंकर दिया गया था। उस पानी के टेंकर के द्वारा पंचायत के सभी सामाजिक, धार्मिक कामों में पानी की आवश्कता की पूर्ति करना था, लेकिन पंचायत की लापरवाही के कारण आज पानी का टेंकर जर्जर हालत में गांव में बैगेर देखरेख के गंभीर हालत में प?ा हुआ है। वर्तमान में गांव में शादी जैसे सामाजिक कामों के लिए पानी के टेंकर की आवश्कता प? रही है, लेकिन पंचायत के जिम्मेदार टेंकर उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। टेंकर की हालत इतनी ?राब हो चुकी है कि वह किसी काम ही नहीं है पंचायत के निवासियों ने पंचायत में आवेदन करके मांग की है कि जल्दी से टेंकर को सुधार कर गांव के लोगों पीने पानी की उपलब्धता कराई जाए की खेद की बात है कि जिम्मेदार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।