शिविल अस्पताल में आयोजित हुई स्वास्थ्य कर्मीयों की आवश्यक बैठक
बालाघाट। लालबर्रा- वारासिवनी में स्थित शिविल अस्पताल में गत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपायली खण्ड चिकित्साधिकारी रविन्द्र तागोड़ के निर्देश एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती रंजना चैरडिय़ा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्यकर्मीयों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झालीवाड़ा एवं सेक्टर सिकन्द्रा के सुपर वाइजर के.के.पाण्डेय द्वारा बिंदुवार व विस्तार पूर्वक जानकारी से बीईई श्रीमती आर चैरडिय़ा को अवगत करवाया गया। जिसमें प्रमुख्य रूप से कार्यक्रम के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की लक्ष्यपूर्ति की गई,लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी नही पाये जाने पर प्रत्येक ग्रामानुसार समीक्षा की गई। गत 17 फरवरी से 3 मार्च तक टीबी सर्वे की समीक्षा कर संभावित मरीजो को लेब में जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया, एवं बेचिंग-मेचिंग से संबंधित जानकारी दी गई, साथ ही पी.डबल्यु अत्र्रिरजिस्ट्रेशन एवं हाईरिस्क गर्भवति महिलाओं को सौ प्रतिशत पोर्टल में दर्ज करवाने निर्देशित किया गया। बैठक में विलंब से पहुंचे सेक्टर सुपर वाइजर, एमपीडब्ल्यु, एएनएम एवं आशा सहयोगीयों को कड़ी फटकार लगाई गई।
शिविल अस्पताल में आयोजित हुई स्वास्थ्य कर्मीयों की आवश्यक बैठक
0
मार्च 02, 2020