स्कूल के लिए दान की गई भूमि को लीज पर देने की फिराक में ट्रस्ट
लालबर्रा। स्कूल के लिए दान में दी गई भूमि को ट्रस्ट द्वारा लीज पर देने की फिराक में है। मामला लालबर्रा के ग्राम बको?ा का है। जहां पर 18 साल पहले लालबर्रा निवासी शांतिलाल सुराना ने 0.266 भूमि श्री शिर्डी साईं सार्वजनिक ट्रस्ट बकोड़ा को स्कूल निर्माण के लिए दी गई थी, लेकिन उस भूमि पर स्कूल के बजाय ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड जबलपुर लाइसेंसी तेजराम परते को 20 वर्षों के लिए लीज पर देने की फिराक में है।
भूमि दानदाता लालबर्रा निवासी व्यवसायी शांतिलाल सुराना द्वारा श्री शिर्डी साईं सार्वजनिक ट्रस्ट बको?ा तत्कालीन अध्यक्ष एसआर भार्गव के कार्यकाल में ट्रस्ट द्वारा संचालित मिडिल स्कूल स्व. घीसीबाई रतनचंद चतुरमोहता स्मृति शिक्षण संस्थान में स्वर्गीय पिता जोहरीमल मंगलचंद सुराना का नाम जोड़े जाने की मांग के साथ ग्राम बको?ा में स्थित अपने मालिकाना हक की 97 डिसमिल भूमि जनवरी 2002 में पूरे लिखा पड़ी के साथ विद्यालय के उपयोग के लिए दान की थी। जिसे वर्तमान में ट्रस्ट के नए पदाधिकारियों द्वारा पेट्रोलियम कंपनी जबलपुर को 20 वर्षों की लीज पर देने का प्रस्ताव जिला व स्थानीय प्रशासन को आवेदन सौंपा।
स्कूल के लिए दान की गई भूमि को लीज पर देने की फिराक में ट्रस्ट
0
मार्च 09, 2020