तीन साल पहले बारिश के दिनों में फूटा था तालाब, अब तक नहीं हुई मरम्मत

तीन साल पहले बारिश के दिनों में फूटा था तालाब, अब तक नहीं हुई मरम्मत


 कटंगी । नगर मुख्यालय से 13 किमी दूर देवथाना पंचायत में तीन साल पहले बारिश के दिनों में लगातार बारिश होने से तालाब के पार फूट गई थी। जिसके बाद से तालाब में पानी भरता तो है, लेकिन पार फूटी होने से बह जाता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से की गई बावजूद उसके अब तक सुधार नहीं किया जा सका है।
 ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2007-08 में सिंचाई विभाग के दारा स्टाप डेम तालाब बनाया गया था। जो वर्ष 2016 में लगातार बारिश होने से तालाब की पार बाढ़ में बह गई। तालाब की पार फूटने से अब यहां पर बारिश का पानी जमा नहीं होता है। तीन साल पहले इस तालाब से ग्राम के कुएं हैंडपंपों का जल स्तर बना रहता था, लेकिन अब पानी नहीं रहने से गर्मी के दिनों में पालतू पशुओं को पानी पिलाने की दिक्कत होती है।तालाब के पार की मरम्मत करवाने की मांग ख?क सिंग परिहार, दिनेश गौतम, सुरेश तुरकर, खुमान तुरकर, श्यामराव हनवत, शांतिलाल कटरे सहित अन्य ने की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.