दो नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

 दो नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार


बालाघाट । जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में एक मानव तस्करी का मामला सामने आया है। यहां एक मनिहारी व गुपचुप की दुकान लगाने वाले युवक ने दो नाबालिगों को बेच दिया है। बाहर काम दिलाने के बहाने ले जाकर उसने एक नाबालिग को मंदसौर तो दूसरी को राजस्थान में बेच दिया है। मामले की भनक पुलिस को लगी तो आईजी और एसपी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के साथ नाबालिगों को वापस लाने के साथ ही दो आरोपितों समेत पांच को हिरासत लिया है। दो आरोपित सुरेंद्र प्रजापति व राजेंद्र प्रजापति को राजस्थान व मंदसौर से लाया गया है। वहीं इस पूरे गिरोह में संपर्क कराने की भूमिका निभा रही सुप्रिया खान समेत पुलिस ने अमीन खान और उमराव सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
रुपझर थाना पुलिस ने क्षेत्र की दो नाबालिगों को मंदसौर व राजस्थान से दस्तायाब कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान निवासी एक आरोपित व स्थानीय एक युवक को भी पक?ा है।
मनिहारी व गुपचुप की दुकान लगाता था युवक: जानकारी के अनुसार नाबालिगों को बेचने वाला युवक गांव में ही कुछ समय से रह रहा था। युवक गांव में मनिहारी व गुपचुप की दुकान लगा रहा था। इसी दौरान युवक ने गांव की ही दो नाबालिग को नौकरी दिलाने के लिए आश्वस्त किया और फिर उसने एक नाबालिग को राजस्थान ले जाकर और एक नाबालिग को मंदसौर में ले जाकर बेच दिया था। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने डेड़ -डेड़ लाख रुपये में नाबालिगों को बेचा था।पुलिस ने दोनों नाबालिगों को दस्तयाब कर लिया है।
4-5 दिन पहले पुलिस को एक नाबालिग के गायब होने की सूचना मिली थी,जिसकी पतासाजी में एक युवक सुराग लगने के बाद राजस्थान एक लड़की को लाया गया। जो नाबालिग थी, इसका यहां एक युवक से विवाह करा दिया गया था। आरोपित युवक की निशानदेही पर एक और ल?की की दस्तयाब की गई है। जिसकी शादी मंदसौर में कराई गई थी। दो युवकों को हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की जा रही है।
- अभिषेक तिवारी
एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.