पॉलीथिन पर प्रतिबंध फिर भी हो रहा धड़ल्ले से उपयोग
कटंगी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत कटंगी शहर में पॉलीथिन बैग पर प्रतिबंध होने के बाद भी दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर रहे है। वैसे तो स्थानीय प्रशासन पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है, लेकिन शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स और फ्लैक्स जरूर लगा रहे है। प्रशासन अमानक पॉलीथिन का उपयोग ना करने की सलाह के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च कर रही है। इसके बावजूद पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगने की जगह धड़ल्ले से इसका उपयोग होते हुए दिखाई दे रहा है।
नगर परिषद की टीम ने शहर में सभी तरह की दुकानों में दबिश दी। प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन क्रय विक्रय न करने निर्देश दिए। नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में ह?कंप मच गया, कई दुकानदारों ने टीम के पहुंचने से पहले ही पॉलीथिन को इधर-उधर कर दिया। टीम ने दुकानों पर जांच कर पॉलीथिन के थैले जब्त किए। इस दौरान मध्य प्रदेश प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के सहायक यंत्री संजय वर्मा, नगर परिषद लेखापाल अशोक दुबे ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी। नियम तोडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
राज्य सरकार काफी पहले ही अमानक पॉलिथीन की ब्रिकी पर रोक लगा चुकी है। वहीं इसकी ब्रिकी ना हो इसके लिए तमाम जिम्मेदार विभागों के अफसरों को निर्देश भी दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी ब्रिकी पर रोक नहीं लग रही है। इसका मुख्य कारण लोगों की जरूरत एवं आदतन हालत है। कटंगी जैसे शहर में पॉलीथिन की ब्रिकी एवं उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सकता है, परंतु इसके लिए नगर परिषद कटंगी को पूरी इमानदारी से कार्य करने की जरूरत है। नगर परिषद अगर चाहे तो कपड़ों से बने थैलों का वितरण करके भी लोगों को जागरूक कर सकती है और लोगों को कप?ों के थैलों के लिए बाध्य भी चूकिं नगर परिषद ने जिस तरह की कार्रवाई की उससे कभी भी पॉलीथिन का उपयोग पर रोक नहीं लग सकती है।
इनका कहना
शहर की दुकानों में कार्रवाई करने के लिए टीम तैयार की गई है जो समय-समय पर पॉलीथिन में सामान देने वाले दुकानों पर कार्रवाई करती है।
निशांत ठाकुर, सीएमओ नगर परिषद कटंगी।