नेशनल हाईवे निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण प्रारंभ, चमकेंगी सड़क

नेशनल हाईवे निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण प्रारंभ, चमकेंगी सड़क

बालाघाट। जिले की भौगोलिक परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नेशनल हाईवे के तहत सड़कों का जाल होना समय की आवश्यकता है। इसके पूर्व बालाघाट के रास्ते प्रोजेक्ट तैयार किया गया है वही हाईवे निर्माण की कड़ी में बालाघाट में एनएच 543 के तहत कार्य प्रारंभ हो चुका है। नेशनल हाईवे निर्माण को जहां आगामी सयम मे गति मिलेगी वही जिले में चमचमाती एवं सुविधायुक्त सड़कों का जाल बिठाने का रास्ता साफ होगा। हाईवे निर्माण के लिेय विभागीय तौर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और आगामी समय में निर्माण कार्य प्रगतिरत दिखाई पड़ेगा।
भूमि अधिग्रहण कार्य हुआ प्रारंभ
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बालाघाट में हाईवे निर्माण को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में 11 सितंबर को भूमि अधिग्रहण से  संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन भी हो चुका है। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत बालाघाट जिले में एनएच 543 के लिये 11.2 से 16.3 किलोमीटर के दायरे में आनेवाली भूमि के लिये अधिग्रहण होना है। जिसके लिये सक्षम प्राधिकारी भू अर्जन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट तहसील को भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यो के लिये जिम्मेदारी दी गइ्र हे। नेशनल हाईवे निर्माण के तहत अधिग्रहित भूमि पर भू-खण्ड के निर्माण, चौड़ीकरण, पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन, 4 लेन सड़क का निर्माण किये जाने का प्रोजेक्ट है। इसके दायरे में आने वाली भूमि के अधिग्रहण के लिये राजपत्र में प्रकाशन हुआ है जिसमें प्रकाशन तिथि से 21 दिनों के भीतर आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेगी। यह आपत्तियां सक्षम प्राधिकारी भू अर्जन एंव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट को लिखित रूप से प्रस्तुत करनी होगी और जिसकी सुनवाई को कर आपत्तियों को अनुज्ञात किया जा सकेगा। हालांकि देखा जाये तो राजपत्र में प्रकाशन उपरांत नेशनल हाईवे निर्माण का रास्ता साफ दिखाई पड़ता है।
भमोड़ी, गोंगलई, कन्हडग़ांव, खुरसोड़ी, पेंडरई से निकलेगा नेशनल हाईवे
बालाघाट तहसील की सीमा के तहत एनसच 543 के लिये 11.2 से 16.3 किलोमीटर के दायरे में आने वाली जिन भूमियों का अधिग्रहण होना है उनमें कुछ ग्रामो का समावेश है। भू अभिलेख के सर्वेक्षण में मौजूद यहां की सरकारी, सड़क, निजी, सिंचित, सिंचित भूुजल, मकान, घास व छोटे झाड़ का जंगल, सिंचित नहर, सिंचित कृषि भिन्न आशय, सिंचित व्यवसायिक, पड़त भूमि के साथ ही रेल्वे की भी कुछ भूमि का समावेश है। इन भूमियों के की वस्तुस्थितियों में जिन ग्रामों का समावेश है। उनमें बालाघाट तहसील के ग्राम भमोड़ी, गोंगलई, कन्हडग़ांव, खुरसोड़ी, पेंडरई इन ग्रामों से होकर नेशनल हाईवे निकलेगा और भ्ूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उक्त सभी गांवों में कुल 21,4077 हेक्टेयर भूमि नेशनल हाईवे के लिये अधिग्रगहित किया जाना है। जिसके लिये दावा आपत्ति के निराकरण की तिथि 8 फरवरी नियत की गई है जिसकी सुनवाई के बाद अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य प्रगतिरत हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.