सड़क पर हो रहा नाली का गंदा पानी जमा, वार्डवासी परेशान
बालाघाट। ग्राम गर्रा के वार्ड नं. 14 में 2 महीने से नाली में गंदा पानी भरा है जिसके संबंध में वार्डवासियों ने सभी पंचायत कर्मचारियो को बताया है एवं ग्राम पंचायत में वार्ड नं 14 की नाली सफाई किये जाने हेतू आवेदन भी जमा किया है। जिसके बाद एक दिन उपसरपंच महोदय दिनेश पंचेश्वर एवं सरपंच महोदया आये देख कर 2 घंटे शराब की दुकान के पास साफ सफाई करवाये। वार्डवासियों का कहना है कि उसके बाद आज तक कोई ध्यान नही दिया गया बस नाली सफाई करवा देंगे कहकर आवश्सन देते हैं। बीच में दो बार मोहल्ले के लोगों ने थोड़ी बहुत साफ सफाई की थी।
सड़क किनारे लगी दुकानों से निकलने वाला कुड़ा कचरा जैसे अण्डे की दुकान वाले भी नाली में अंडे का छिलका, दारू की बोतल, पानी का डिस्पोजल एवं गिलास नाली में ही फेकते है। जिसके कारण नाली का पानी दिनों दिन गंदा होने से गंदगी फैल रही है एवं गंदगी पर जो मच्छर, मक्खीया बैठती है वो सीधे घरों की ओर आते है और दैनिक उपयोगी चीजो पर बैठकर गंदगी फैलाते है। जिसके कारण मनुष्य के स्वास्थ्य पर असर पडऩे का खतरा बढ़ रहा है और साथ ही बीमारियां होने की भी संभावना है। यात्री प्रतिक्षालय के पास होटल एवं शराब दुकान के पास अण्डे की दुकान होने से ज्यादा गंदगी फैल रही है। जिसे वार्डवासीयों को काफी परेशानी हो रही है।